Posts

Showing posts from April, 2021

दौलाबलिया से रावलखेत ट्रैकिंग...

Image
दौलाबलिया से रावलखेत तक प्रकृति के सानिध्य में गंगावली यात्रा टीम की साहसिक ट्रैकिंग... पहाड़...घने जंगल...नैसर्गिक झरने एवं नदी...की प्राकृतिक सुंदरता के बीच गंगोलीहाट के आखिरी छोर पर ट्रैकिंग विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के समीप स्थित है साहसिक ट्रैकिंग स्थल यह गंगोलीहाट क्षेत्र में एक बेहतरीन ट्रैकिंग रुट है.... जो पगडंडी के सिरों पर आपको ट्रैकिंग का लुफ्त तो प्रदान करेगा ही.... साथ ही इसमें गंगोलीहाट के आखिरी छोर तक.... खड़े पहाड़ों... घने जंगलों.... नैसर्गिक झरनों एवं नदी की खूबसूरती के एक साथ दर्शन लाभ भी उपलब्ध होंगे। जी हाँ मित्रों.... यात्रा की शुरुआत होती है...गंगोलीहाट से लगभग 16 किमी आगे दौला से। इसके लिए आपको गंगोलीहाट से 13 किमी आगे पाताल भुवनेश्वर मार्ग पर गुफा से थोड़ा पहले मुख्य मार्ग से दौला बलिया जाने वाली सड़क पर करीब 3 किमी आगे दौला पहुँचना होगा। यहाँ तक मुख्य मार्ग से पहुंचने के बाद ट्रैकिंग प्रारम्भ होती है। यह मुख्य मार्ग लगभग 17 किमी आगे सीधे रावलखेत तक जाता है.... पर ट्रैकिंग के लिए हम यहीं से शुरुआत करेंगे। दौला से ट्रैकिंग प्रारम्भ करते हुए टीम आगे की तरफ ...